#Jind #Misdeed #IgrahVillage #Blackmail
Haryana के Jind की Sadar Thana Police ने एक Women का Private Video Public करने की धमकी देकर 12 साल तक उसका Misdeed करने के संबंध में बुधवार को मामला दर्ज किया है। महिला थाना प्रभारी गीता ने पीड़िता से मिली शिकायत के आधार पर बताया कि ईगराह गांव निवासी अमित ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसके साथ यौन शोषण किया।